मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य में छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए फिल्म विकास निगम जल्द बनाने की घोषणा की है।। उन्होंने आज देर रात राजधानी रायपुर में दैनिक नई दुनिया-जागरण पत्र समूह द्वारा आयोजित सिने एवार्ड समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से यह घोषणा की।
डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि सन 1965 में श्री मनु नायक द्वारा निर्मित पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ’कहि देबे संदेस’ से लेकर अब तक लगभग डेढ़ सौ फिल्में यहां बन चुकी हैं। भले ही ये फिल्में आर्थिक रूप से अपेक्षाकृत उतनी कामयाब न हो पायी हो, लेकिन इसके बावजूद हमारे यहां के फिल्म निर्माताओं और कलाकारों ने प्रदेश की कला और संस्कृति के प्रति पागलपन की हद तक अपना समर्पण भाव दिखाया है और इस दिशा में लगातार सक्रिय हैं। छत्तीसगढ़ के फिल्म कलाकार पैसों के लिए काम नहीं करते। वे अपनी कला साधना के लिए समर्पित रहते हैं। उनका यह जुनून सचमुच अदभुत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ी सिनेमा उद्योग को बढ़ावा देने, यहां के प्रतिभावान कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में जल्द से जल्द फिल्म विकास निगम का गठन किया जाएगा, जिसकी मांग हमारे फिल्मकार और कलाकार काफी समय से करते आ रहे हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य लगभग सोलह वर्ष का हो गया है। यह उम्र नये सपने देखने की होती है। हम सबका यह सपना है कि छत्तीसगढ़ विकास की ऊंचाईयों तक पहुंचे।
0 comments:
Post a Comment